Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन पत्र दाखिल किया.
रायपुर, छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव की घोषणा हो गयी है, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए है। विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान नामांकन रैली के बहाने बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर भाजपा के सातों प्रत्याशी नामांकन भरे.
आपको बता दें कि, रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों भाजपा प्रत्याशी में रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, धरसीवा से अनुज शर्मा, आरंग से खूसवंत साहेब, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू हैं। बीजेपी अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर चुकी है, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके हैं। स्टार प्रचारकों की यदि बात की जाय तो जेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के दौरे पर आये थे.