चिरमिरी पुलिस की बड़ी सफलता – अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी बरामद – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़ , चिरमिरी , दिनांक 12.08.2025 को प्रार्थी विकासचन्द पाल, निवासी पुराना गोदरीपारा ने थाना चिरमिरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 07.08.2025 से अपने परिवार सहित बिलासपुर गया हुआ था। दिनांक 09.08.2025 को पड़ोसी ने सूचना दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। इस पर प्रार्थी ने अपने पुत्र को घर भेजा, जिसने देखा कि मकान का दरवाज़ा टूटा हुआ था और अंदर रखी अलमारी का लॉक भी तोड़ा गया था।

अलमारी की जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात (कान की फुली, नाक की फुली, चूड़ी, चैन, चांदी की पायल), नगदी रकम 18,000 रुपये, पुराने सिक्के लगभग 10,000 रुपये, हाथ की घड़ी तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है।

पुलिस कार्रवाई:

रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही सोनू साहू पिता भोले साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी, थाना कोतमा जिला अनुपपुर (म.प्र.) को पूछताछ हेतु थाना लाया गया।

 

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया तथा उसके मेमोरेण्डम के आधार पर पुलिस ने एक जोड़ी सोने की बाली, चांदी की अंगूठी, चांदी के सिक्के, एक चांदी की बिछिया समेत चोरी का सामान बरामद किया। इसके अतिरिक्त आरोपी ने अपने साथी के साथ पंडोपारा थाना पटना क्षेत्र से भी मोटरसाइकिल एवं जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।

 

बरामदगी:

सोने व चांदी के जेवरात

नगदी रकम 1500 रुपये (बिक्री से प्राप्त)

चोरी में प्रयुक्त स्कूटी

मोटरसाइकिल

 

पुलिस ने समस्त जब्ती पत्रक के अनुसार सामान ज़ब्त कर कब्जे में लिया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है तथा अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आर.एन. गुप्ता, सउनि नईम खान, बलराम चोघरी, चित्रभान सिंह, प्र.आरक्षक अशोक एक्का, आरक्षक चन्द्रसेन राजपूत, अमित गुप्ता एवं खोगापानी से आरक्षक रवि शर्मा, विरेन्द्र गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।