Share this News..
Bilaspur Expres न्यूज,देश के गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी पहुंचे हैं। दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहां शाह ने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद बंद कमरे में शाह की छत्तीसगढ़ भाजपा के सीनियर नेताओं के साथ देर रात तक बैठक हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे समेत कई विषयों को लेकर चर्चा हुई है। इस बैठक में प्रभारी ओम माथुर, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इससे पहले एयरपोर्ट में शाह का स्वागत करने भी तमाम सीनियर नेता पहुंचे थे।
बैठक में तय हुआ है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किन मुद्दों और किस अंदाज में जनता के बीच जाने वाली है। अमित शाह कई तरह के फीडबैक पहले ही हासिल कर चुके हैं। प्रदेश के नेताओं से भी शाह ने स्थानीय मसलों पर बातचीत की है।
कल दिल्ली जाने का प्लान
बैठक का एजेंडा क्या था इसकी जानकारी अमित शाह और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रभारी ओम माथुर को थी। संगठन के चुनिंदा नेताओं को इस बैठक में बुलाया गया था। बड़े नेताओं से अमित शाह की चर्चा देर रात तक चली। अमित शाह प्रदेश कार्यालय में ही रात बिताएंगे और सुबह 11:00 बजे के आसपास उनके दिल्ली लौटने का कार्यक्रम तय है।
अमित शाह के दौरे की वजह से प्रदेश कार्यालय को सजाया गया था। गृहमंत्री को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश कार्यालय को छावनी में तब्दील किया गया है। आने-जाने वालों पर निगरानी भी रखी जा रही है।
मंडाविया भी साथ आए
रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का गुरुवार को शिलान्यास होना है। इसी ब्लॉक का शिलान्यास करने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी अमित शाह के साथ आए हैं। शिलान्यास के बाद स्वास्थ्य मंत्री छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत भी करेंगे।