Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, रायपुर: Chhattisgarh me Daru Bandi प्रदेश में शराब बंदी नहीं हो सकती क्योंकि सरकार ने कोरोना काल में दो माह शराब बंदी की थी तो लोग दूसरी शराब पीकर मर रहे थे। अगर प्रदेश में शराबबंदी होती है तो बड़े लोग तो दूसरे प्रदेशों से शराब ले आएंगे, लेकिन जेल जाएंगे गरीब आदमी।
ये बातें हम नहीं बल्कि प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कही है।
कवासी लकमा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह 5 साल से आबकारी मंत्री हैं और जहां जाते हैं, शराब दुकान खोलने के आवेदन जरूर आते हैं। लेकिन शराबबंदी का एक भी आवेदन अब तक नहीं आया।
बता दें कि प्रदेश की सियासत में आए दिन शराबबंदी का मुद्दा गूंजने लगता है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने की कोशिश की है। वहीं, चुनावी साल में शराबबंदी का मुद्दा फिर से गूंजने लगा है।