Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, Balasore Train Hadsa: बालासोर रेल हादसे में सीबीआई ने ब़ड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) का केस दर्ज किया गया। ओडिशा के बालासोर में हुए इस दर्दनाक हादसे में 292 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
रेलवे ने जिन तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें अरुण कुमार महंत (जूनियर इंजीनियर) एमडी आमिर खान (जूनियर सेक्शन इंजीनियर) और पापु कुमार (तकनीशियन) शामिल हैं। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना, या अपराध को लेकर गलत जानकारी देना) भी जोड़ी गई है।
बता दें कि बालासोर में जिस बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर ये हादसा हुआ था वहां से लगभग 170 ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं। हादसे के बाद सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण को जब्त कर इस स्टेशन को सील कर दिया था। अभी बहनगा बाजार स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है। 2 जून को वहां तीन ट्रेनें हादसाग्रस्त हो गई थीं जिसमें 292 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1,208 अन्य घायल हो गए थे।
इससे पहले बालासोर में हुए हादसे में रेलवे के साउथ ईस्टर्न जोन के कई अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है। ईस्टर्न जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह अनिल कुमार मिश्रा को साउथ ईस्टर्न जोन का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया।
SER जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को कर्नाटक के येलहंका में रेल व्हीकल फैक्ट्री में महाप्रबधंक के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने 30 जुलाई, 2021 को महाप्रबंधक का पद संभाला था।वह अब कर्नाटक के यलहंका में रेल व्हील फैक्ट्री के महाप्रबंधक का पद संभालेंगी।