Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, न्यायधानी में दो ऑनलाइन सट्टा के पैनल को ध्वस्त किया है. पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, बिलासपुर जिले के राजकिशोर नगर क्षेत्र में महादेव बुक-128 एवं रेड्डी बुक-421 नाम के ब्रांच में 2 पैनल का संचालन हो रहा था ।
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कई बार निर्देश दे चुके हैं लेकिन स्थिति बहुत कम सुधर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
बिलासपुर पुलिस न्यायधानी में दो ऑनलाइन सट्टा के पैनल को ध्वस्त किया है. पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बिलासपुर जिले के राजकिशोर नगर क्षेत्र में महादेव बुक-128 एवं रेड्डी बुक-421 नाम के ब्रांच में 2 पैनल का संचालन हो रहा था ।
पुलिस ने बताया कि विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था. सातों आरोपियों के कब्जे से 4 लेपटॉप, 23 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए है. एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना जामुल की बिलासपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही की है ।
महादेव बुक एवं रेड्डी अन्ना बुक से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का खुलासा हुआ है. प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के जांच पर कई बड़े खुलासे हो सकते है । पुलिस अन्य राज्यों में सट्टा चलाने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है ।