Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब दो घंटे की प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए हुए थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ नितिन गडकरी समेत चार केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और भूपेश सरकार पर कई आरोप लगाए। वर्तमान में चल रही योजनाओं पर भी तंज कसा। करीब 40 मिनट के भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर के लिए चले गए लेकिन वार पलटवार का दौर अभी जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर के मंच से कांग्रेस और भूपेश सरकार पर निशाना साधा, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार में देर नहीं लगायी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर तीखा तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने टिवीट में लिखा.. आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी। बीजेपी के नेता किसानों को गुमराह करते थे धान खरीदी को लेकर, लेकिन आप भी झूठ बोल गये। किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है।