बिलासपुर- मेडी और राजा का जेल से किया गया ट्रांसफर,आखिर कहा भेजा गया आरोपियो… Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़ , सेंट्रल जेल में लगातार गैंगवार की स्थिति को देखते हुए कुख्यात आरोपियों को जेल शिफ्ट किया गया है। पिछले दिनों हुए गैंगवार के बाद जेल प्रशासन ने अदालत से अनुमति लेकर अदालत के आदेश पर चार आरोपियों को जेल शिफ्ट किया है। जिनको जेल शिफ्ट किया गया है वे हत्याकांड समेत गैंगवार के आरोपी हैं।

बिलासपुर सेंट्रल जेल में इस समय चार गैंग बंद है। जिसमें एक ग्रुप पिछले साल 25 फरवरी को मुख्यमंत्री के नगर आगमन के दौरान हुए तालापारा मे नवीन महादेवा हत्याकांड का आरोपी है। इस मामले में राजा खान को कोरबा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। राजा के साथ ही इस केस के एक दर्जन आरोपी जेल में बंद है। हालांकि इस मामले का मास्टरमाइंड माने जाने वाले मुख्य आरोपी वसीम खान को 16 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार करने की हिम्मत नही जुटा पाई है। वहीं दूसरी तरफ इस साल 6 मई को होटल हेवनस पार्क के सामने छात्र नेता भास्कर वर्मा पर जानलेवा हमला करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर बदमाश मैडी और उसके गैंग के दर्जनभर आरोपी जेल में बंद है। तीसरा गैंग संजू त्रिपाठी हत्याकांड के आरोपी कपिल त्रिपाठी का है। कपिल के साथ ही संजू हत्याकांड के 19 आरोपी सेंट्रल जेल में बंद थे। वही चौथा गैंग तोरवा क्षेत्र के चुचुहियापारा हत्याकांड के आरोपियों का है। जेल में लगातार वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इनके बीच मारपीट होते रहती थी।

 

जेल के बाहर के अलावा जेल के भीतर भी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मैडी और वसीम गैंग भिड़ते रहते थे। सबसे पहले जेल हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए ले जाने के दौरान सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू पर वसीम ग्रुप के राजा ने पीछे से हमला कर दिया था। जेल प्रहरियों ने बिच बचाव कर हमलावर राजा की जमकर खातिरदारी की थी।

इसके कुछ दिनों बाद ही सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू के साथियों ने जेल में राजा की जमकर पिटाई कर बदला लिया था। इसी तरह चुचुहियापरा हत्याकांड में बंद दीपक पिल्ले औए रितेश उर्फ उल्लू समेत 5 आरोपी पिछले सप्ताह तड़के सुबह मैडी पर जानलेवा हमला करने के लिए घुस आए थे। पर मैडी के साथी सिद्धार्थ उर्फ छोटू ने उल्टा हमलावरों को ही उनके हथियार लूटकर हमला कर घायल कर दिया था। लगातार जेल में हो रहे विवादों को देखते हुए जेल अधीक्षक ने जेल का माहौल शांत करने व कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर जो कैदी जिस संबंधित कोर्ट से निरुद्ध है उस कोर्ट से उन कैदियों के जेल ट्रांसफर करने की अनुमति मांगी थी।

 

अदालत से अनुमति मिलने के बाद आज चार कैदियों का जेल ट्रांसफर किया गया है। जिसमें संजू त्रिपाठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी माने जाने वाले उसके भाई कपिल त्रिपाठी को कटघोरा जेल, तालापारा में नवीन महादेवा हत्याकांड के आरोपी राजा खान को मुंगेली जेल, गैंगवार के आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी तथा सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू को जांजगीर के पोखरा जिला जेल में स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *