Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़,बिलासपुर में पुलिस ने जांच के दौरान कार सवार व्यापारी से मिले पांच लाख रुपए को जब्त कर लिया है। पुलिस को शक है कि वह विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए कैश लेकर जा रहा था। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि विधानसभा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने अधिकारियों ने लगातार वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने सामान और रुपये के परिवहन पर नजर रखने कहा है। इस पर सिरगिट्टी पुलिस अलग-अलग जगहों पर पाइंट लगाकर जांच कर रही है। शुक्रवार को पुलिस की टीम बन्नाक चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार के चालक के पास पांच लाख रुपए मिले। कार चालक से पूछताछ में वह रुपयों के संबंध में जवाब नहीं दे पाया। रुपये जब्त कर उसे दस्तावेज पेश करने कहा गया है।
कारोबारी ने दिया सबूत, पुलिस बोली कोर्ट से छुड़ा लेना जांच के दौरान कारोबारी ने कैश का हिसाब दिया। उसने बताया कि पैसों को वह पेमेंट करने के लिए जा रहा है, जिसका उसके पास सबूत भी है। लेकिन, पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और कह दी कोर्ट में दस्तावेज पेश कर छुड़ा लेना।