Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, तख़तपुर के विभिन्न ग्रामों में डॉ तिवारी का सघन जनसंपर्क ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य(चिकित्सा) डॉ निलय तिवारी लगातार तख़तपुर विधानसभा के समस्त ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू एवं उनके समाधान में सतत रूप से लगे हुए है।
इसी कड़ी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के सरकार के सफलतापूर्वक 9 वर्ष होने पर डॉ तिवारी ने तख़तपुर के ग्राम सकरी,परसदा,भरनी,सिसल फार्म,पोड़ी,गनियारी,हाफ़ा में जनसंपर्क किया जिसमें ग्रामीणों के बीच जाकर माननीय मोदी जी के सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी एवं भविष्य में भी भारतीय जनता पार्टी पर अपना आशीर्वाद देकर भाजपा के सरकार बनाने का निवेदन किया।
ज्ञात हो डॉ निलय तिवारी एवं डॉ प्रमोद तिवारी तख़तपुर के ग्राम गनियारी में लंबे समय से चिकित्सा के क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्रो में अपनी सेवा दे रहे है।