तखतपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता एवं संपर्क अभियान – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ निलय तिवारी एवं डॉ प्रमोद तिवारी द्वारा तखतपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में इस हफ्ते मोहनभाटा,पथर्रा,भरनी, जरौंधा,नवापारा,कुआँ सहित अन्य ग्रामों में *स्वास्थ्य जगरूकता अभियान* चलाया गया है जिसमे क्षेत्र में फैले कंजक्टिवाइटिस और डायरिया संबंधी परहेज,बचाव और इलाज से ग्रामीण जनो को रूबरू कराया गया ,इसके साथ ही *केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाले स्वास्थ्य सहायता एवम योजनाओ* के संबंधित जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी।

 

इसपर डॉ निलय तिवारी जी ने कहा कि वे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थय एवम स्वच्छता अभियान से अत्यंत प्रेरित है , और सेवा भाव से ग्रामीण जनो की सेवा कर रहे है।

 

आयुष्मान भारत ,स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत जैसी योजनाओ में भारतीय चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत से सकारात्मक परिवर्तन लाये है साथ ही अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी भारत का मान बढ़ा है ।डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस विराट संकल्प की पूर्ति में समाज के सदस्य के रूप में हमारी जो जिम्मेदारी बनती है उसी का निर्वहन करते हुए मैं निर्धन ग्रामीण जनो को सेवा में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *