लॉन्च होते ही बिकने लगेंगे ‘मेड इन इंडिया’ iPhone 15, पहली बार ऐसा कर रहा है ऐपल- Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, कैलिफोर्निया का टेक ब्रेड Apple ग्लोबल मार्केट में iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने को तैयार है। ऐपल ने इस बार लॉन्च के साथ ही मेड इन इंडिया आईफोन मार्केट में पेश करने का फैसला किया हैं।

ऐपल आज रात बड़े इवेंट में लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है और इससे जुड़े नई जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि पहली बार ऐपल लॉन्च डे पर ही ‘मेड इन इंडिया’ iPhone मॉडल्स की बिक्री शुरू करने वाला है। भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ ऐपल लंबे वक्त से आईफोन असेंबल कर रहा है लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि लॉन्च होते ही ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन यूनिट्स बिक्री के लिए मार्केट में उतारे जाएं।

 

ऐपल की योजना भारत में मैन्युफैक्चर किए गए iPhone 15 मॉडल्स को दक्षिण एशियाई देशों और कुछ अन्य मार्केट्स में लॉन्च के दिन ही इंट्रोड्यूस करने की होगी। पहचान ना जाहिर करने की शर्त पर मामले से जुड़े सोर्स ने बताया है कि यह पहली बार होगा जब ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन कई मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भेज जाने वाले iPhone 15 यूनिट्स ऐपल चीन में मैन्युफैक्चकर करवा रहा है।

 

रणनीति में बदलाव कर  है ऐपल

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी लंबे वक्त से डिवाइसेज के प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है और इस दिशा में काम कर रही है। इससे पहले तक ऐपल चीन में बने डिवाइसेज ही शुरू में मार्केट में उतारता रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं है। पिछले साल भी कंपनी ने भारत में तेजी से iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया था और इस बार भी यह तेजी देखने को मिल रही है।

 

कुछ घंटों बाद है ऐपल का बड़ा इवेंट

ऐपल का लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया में सुबह के 10 बजे और भारतीय समय के हिसाब से आज रात होने वाला है। इस इवेंट में लेटेस्ट iPhone मॉडल्स के अलावा अपडेटेड Apple Watch मॉडल और AirPods भी लॉन्च हो सकते हैं। इस बार ऐपल अपने प्रो आईफोन मॉडल्स को USB टाइप-C पोर्ट के साथ लॉन्च करने वाला है। साथ ही इन्हें कैमरा से जुड़े अपग्रेड्स भी मिलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *