Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, स्मार्ट सिटी के द्वारा लगाए गए स्थान चिन्ह बोर्ड की सुधार करने को लेकर आज युवा मोर्चा के द्वारा प्रबंध निर्देशक बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटी के पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा ।
नगर निगम बिलासपुर के द्वारा बिलासपुhर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा बिलासपुर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थानीय बिल्डिंगों पर स्कूल कॉलेज के समक्ष स्थान सूचना संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं जिसमे हमारी मातृभाषा हिंदी का उपयोग गलत दिशा तरफ किया गया है भारत में बाएं तरफ से ट्रैफिक चलने का नियम है इस नियम को पालन करते हुए अगर कोई बिलासपुर वासी चलता है तो उसे जो सूचना बोर्ड दिखता है ।
अंग्रेजी भाषा में दिखता है और उल्टा तरफ से आने से वह हिंदी भाषा में दिखता है इसी तरह हर बिल्डिंग के समक्ष जो सूचना बोर्ड लगे हैं उसमें हमारी मातृभाषा हिंदी भाषा का अनादर करते हुए उसे नीचे लिखा गया है भारतवर्ष में कहीं पर भी ऐसा उदाहरण देखने को नहीं मिलता है चाहे वह देश की राजधानी हो देश की संस्कारधानी हो या हमारे प्रदेश में इस त्रुटि को सुधार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया जल्द से जल्द इस त्रुटि को सुधारने को कहा गया।
इसमें अधिवक्ता टूटू मिश्रा , पूर्व पार्षद गणेश रजक,दक्षिण मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू रजक
महामंत्री साहिल कश्यप,मंत्री आयुष मेहता,मुस्ताक मेमन,शंकरदास मानिकपुरी, कारण पांडेय,नितिन श्रीवास , शुभम साहू,किसान जसवाल,रोहित गेडाम,मुकेश साहू,निलेश राव,अभिषेक राज,चिंटू गुप्ता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।