Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, PM Modi Cabinet Reshuffle Update: पीएम और भाजपा दिग्गजों का लंबा मंथन, आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव और 3 जुलाई को होने वाली मंत्री परिषद की बैठक ने फेरबदल की अटकलों को हवा दी है।
टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में फेरबदल की अटकलें हैं। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने औपचारिक रूप से इसे लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पीएम मोदी की तरफ से बुलाई मंत्री परिषद की 3 जुलाई की बैठक ने चर्चाएं तेज कर दी हैं। बुधवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पार्टी सचिव बीएल संतोष ने पीएम आवास पर लंबी बैठक की थी।
पहला सवाल बदलाव होगा भी या नहीं? पीएम और भाजपा दिग्गजों का लंबा मंथन, आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव और 3 जुलाई को होने वाली मंत्री परिषद की बैठक ने फेरबदल की अटकलों को हवा दी है। हालांकि, ऐसा ही माहौल साल की शुरुआत यानी जनवरी में भी बनता नजर आया था कि 16 और 17 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद फेरबदल हो सकते हैं। उस दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ।
इन बदलावों के असर
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर फेरबदल होता है, तो इसके दायरे में राज्यमंत्री भी आएंगे। कहा जा रहा है कि कुछ राज्यमंत्रियों का ढुलमुल रवैया असंतोष की वजह बन रहा है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि टीएम मोदी के किसी बड़े मंत्री को दोबारा संगठन में भेजा जा सकता है। सरकार पहले ही किरेन रिजिजू को कानून मंत्रालय से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय पहुंचा चुकी है। उनके स्थान पर जिम्मेदारी राजस्थान से आने वाले अर्जुन राम मेघवाल को दी गई थी।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगर मंत्री परिषद में फेरबदल होता है, तो पश्चिम बंगाल की हिस्सेदारी घट सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार भाजपा सिर्फ चुनावों को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में फेरबदल करेगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ से सांसदों को कैबिनेट में लाया जा सकता है। फिलहाल, इस कांग्रेस शासित राज्य में भाजपा के 8 सांसद है।
अल्पसंख्यक एंगल
संभावित फेरबदल में अल्पसंख्यक सांसद को मंत्री पद दिया जा सकता है। खास बात है कि पहले ही मुख्तार अब्बास नकवी टीम मोदी से बाहर हैं और पीएम मोदी लगातार पसमांदा मुसलमानों तक पहुंच बढ़ाने पर जोर दे रेह हैं।