Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहले चरण में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है । छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने इस दौरान घोषणा पत्र जारी करते हुए , इसे ‘दल का वचन नामा’ बताया है।
11 बिन्दुओं में शिव सेना ने घोषणा पत्र भी जारी किया
1. प्रदेश के बेरोजगारों को स्थानीय औद्योगिक इकाईयों में 70 प्रतिशत तक का रोजगार।
2. हमर कन्या योजना लागू करेंगे ,जिसमें बेटी पैदा होने से लेकर पढ़ाई, लिखाई, शादी तक की संपूर्ण खर्चे की जिम्मेदारी ।
3.छत्तीसगढ़ी बच्चों के विकास के लिए कक्षा पहली से अंग्रेजी शिक्षा अनिवार्य करेगी ।
4.स्थानीय निकाय में बढाये जाने वाले टैक्स को कम होंगे ।
5.वन विकास करके प्रदेश में वन का प्रतिशत 50% से ऊपर करेंगे ।
6.बेरोजगारों को 5000 रुपए मानदेय राशि दी जायेगी ।
7. बुढ़ादेव मंदिरों का पुर्नरुद्धार और समस्त सनातनी मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के लिए वचनबद्ध ।
8. किसानों को फसल का मूल्य 3500 रु प्रति क्विंटल दिया जाएगा ।
9.बुजुर्ग, विधवा, पेंशन प्रतिमाह 5000 रु देगी ।
10. हर विधानसभा में आई.टी.आई. सेंटर खोला जायेगा।
11. महिलाओं को घर बैठे हुए काम दिलाकर प्रतिमाह 5000 रु तक की आमदनी की व्यवस्था कराई जाएगी ।