श्याम मंदिर चोरी का खुलासा: रायगढ़ पुलिस ने लौटाया 27 लाख की आस्था का गौरव – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़ ,रायगढ़, 23 जुलाई 2025 – रायगढ़ के प्रतिष्ठित श्री श्याम मंदिर में हुई 27 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए धार्मिक आस्था पर किए गए इस प्रहार का माकूल जवाब दिया है। रायगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने 9 दिनों के अथक प्रयास के बाद मुख्य आरोपी को ओडिशा बॉर्डर से गिरफ्तार किया और पूरी चोरी की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

ऑपरेशन श्याम: 9 दिन, 1 मिशन – रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता 13-14 जुलाई की रात मंदिर में हुई इस सनसनीखेज चोरी ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया था। आरोपी ने मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर श्याम बाबा के सोने का मुकुट, कुण्डल, छत्तर, गलपटिया जैसे धार्मिक आभूषणों समेत दानपेटी से 2 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया था।

 

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एडिशनल एसपी, सीएसपी, पाँच थाना प्रभारी, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम, ACCU और गठित विशेष टीम ने त्वरित जांच शुरू की। रायगढ़ पुलिस को बिलासपुर रेंज से मुंगेली और बिलासपुर पुलिस की विशेष टीमों का भी सहयोग मिला।

 

सीसीटीवी, साइबर ट्रेसिंग और जनता के सहयोग से आरोपी तक पहुंची पुलिस ,करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच और सवा लाख मोबाइल नंबरों के विश्लेषण के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर वायरल की। इसके बाद सूचना के आधार पर ठेंगागुड़ी निवासी सारथी यादव की पहचान हुई। पुलिस दबिश में वह फरार मिला, लेकिन जांच जारी रही। अंततः उसे ओडिशा सीमा के पास एक गांव से गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ में सारथी ने बताया कि उसने पत्नी नवादाई, दोस्त मानस भोय, उपेन्द्र भोय और ओडिशा के परिचित विजय उर्फ बिज्जु प्रधान व दिव्य प्रधान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

 

शत-प्रतिशत बरामदगी, कुल 27 लाख की संपत्ति पुलिस के कब्जे में , पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम कथनों के आधार पर चोरी गए सभी जेवरात, नकदी, वारदात में प्रयुक्त लोहे का रॉड, मोटरसाइकिल और घटना के समय पहना गया टी-शर्ट बरामद कर लिया है। कुल संपत्ति की कीमत करीब 26 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।

 

गिरफ्तार आरोपी

1. सारथी यादव (33 वर्ष)

2. नवादाई (28 वर्ष)

3. मानस भोय (23 वर्ष)

4. उपेन्द्र भोय (30 वर्ष) – सभी निवासी ठेंगागुड़ी, थाना सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़

5. विजय उर्फ विज्जु प्रधान (34 वर्ष)

6. दिव्य प्रधान (34 वर्ष) – निवासी बरगढ़, ओडिशा

 

इनके खिलाफ धारा 331(4), 305, 238, 299, 111, 3(5) BNS के तहत संगठित अपराध और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।