Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, रायपुर – राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली चोरी की खबर सामने आया है। बीटेक डिग्रीधारी ने शहर के अलग-अलग जगहों से 40 से अधिक बाइक चोरी चोरी की है। चोर इससे पहले इंजीनियर की नौकरी करता था। मामला खरोरा थाने क्षेत्र का है। ये चोर बहुत ही शातिर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के 40 बाइक की कीमत लगभग 15 लाख रुपए जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4)जा.फौ./379 रिपोर्ट दर्ज की है।
शातिर चोर बाइक को एक जगह से चोरी करके दूसरे जगह पर जाकर पहली बाइक को उसी जगह पर छोड़कर दूसरी जगह में खड़े बाइक को चोरी कर ले जाता था। चोर बीटेक की पढ़ाई किया है। इससे पहले इंजीनियर की नौकरी कर चुका है। ऑफलाइन रेपिडो में चोरी किए गए दोपहिया गाड़ियों का उपयोग कर सवारियों को लाने ले-जाने का काम करता था। खुद भी यूज करता था।
15 लाख रुपए की बाइक जब्त
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी खरोरा थाना, रायपुर निवासी राहुल वर्मा 31 साल को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उसके निशानदेही पर कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 40 नग दोपहिया वाहन जिसकी कीमती लगभग 15 लाख रुपए जब्त किया है।
इन थानों में FIR दर्ज
आरोपी राहुल वर्मा चोरी के 2 नग दोपहिया वाहन में आजाद चौक थाना , 3 नग सिविल लाइन थाना, 2 नग खम्हारडीह थाना, 3 नग कोतवाली थाना , 2 नग न्यू राजेन्द्र नगर थाना, 1 नग देवेन्द्र नगर थाना, सरस्वती नगर, पंडरी और जीआरपी थाना रायपुर में धारा 379 का रिपोर्ट दर्ज है। चोरी की शेष 24 नग दोपहिया वाहनों में आरोपी के खिलाफ अलग से थाना कोतवाली में धारा 41(1+4)जा.फौ./379 के तहत रिपोर्ट दर्ज की।