Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़,मुंगेली, आचार संहिता में मनमानी,बिना किसी प्रतिद्वंद्वी के ही टेंट का काम हुआ जारी,इवेन्ट कम्पनी अब निपटायेगी चुनाव का काम.
आचार संहिता में मनमानी का आलम यह है कि अधिकारी बिना किसी प्रतिद्वंद्वी के ही अपने चहेतों के साथ मिलकर पैसो का बंदरबांट कर रहे हैं, जी हां आपको बता दे कि आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में टेंट, लाइट,पंडाल,साउंड सिस्टम की जरूरत होती है जिसके लिए बक़ायदा समितियों को बताया जाता है और कोटेशन लिया जाता है मगर इस बार बिलासपुर और मुंगेली के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बोल बाला हैं जो अपने हिसाब से ही इस चुनाव को सम्पन्न कराना चाहते हैं और पैसो का बंदरबांट कर रहे हैं तभी तो इस बार रायपुर के टेंट हाउस को सीधे इस चुनाव कराने का ठेका दे दिया गया है जो अपने हिसाब से रेट तय कर अपना मनमाना वसूली करेगा,वही बिलासपुर और मुंगेली के टेंट व्यवसायियों को ठेंगा दिखा दिया गया है।
की गई है शिकायत
इस मामले की जानकारी मिलते ही दूसरे टेंट हाउस वालो ने इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी को की ही और इस मामले में संज्ञान लेकर पूर्ण तरीके से संज्ञान लेने को कहा है। वही अपने खास लोगो को इस तरह रुपयो का बंदरबांट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।