Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, 5 साल तक आपने तो झीरम जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिक लाभ लिया, लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश की व्यवस्था के अनुरूप इस पूरी घटना की न्यायिक जाँच होगी.
झीरम कांड पर छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच का रास्ता सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद खुल गया है। इसे लेकर मंगलवार को दिनभर से प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। अब पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सभी तरह के बयानों का जवाब देते हुए ट्वीट किया है। पूर्व सीएम डा. रमन सिंह अपने ट्वीट से सीधे सीएम भूपेश बघेल को निशाने पर लिया है।
हाँ! दाऊ @bhupeshbaghel जी इस मामले की जाँच से षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश होना चाहिए।
लेकिन यह तो बताइए कि 2018 से पहले जिन्होंने झीरम के सबूत जेब में होने का दावा किया था उनका क्या होगा?
5 साल तक आपने तो झीरम जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिक लाभ लिया लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के… https://t.co/9SRwGxB6Qe
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 21, 2023
डा. रमन ने ट्वीट कर लिखा है कि, हाँ! दाऊ जी इस मामले की जाँच से षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश होना चाहिए। लेकिन यह तो बताइए कि, 2018 से पहले जिन्होंने झीरम के सबूत जेब में होने का दावा किया था उनका क्या होगा? 5 साल तक आपने तो झीरम जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिक लाभ लिया, लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश की व्यवस्था के अनुरूप इस पूरी घटना की न्यायिक जाँच होगी।
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर कहा था कि, यह फैसला न्याय का दरवाजा खोलने जैसा। झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था। हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था। कहने को एनआईए (NIA) ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की। इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरु की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। आज रास्ता साफ हो गया है, अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था, सब साफ़ हो जाएगा। झीरम के शहीदों को एक बार फिर श्रद्धांजलि।