दो नक्सली दम्पत्तियों का समर्पण ,इन पर 20 लाख का था ईनाम – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 20 लाख के दो इनामी नक्सली दंपत्तियों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आत्मसमर्पण किया है। पकडे नक्सलियों में छोटू मंडावी ग्राम एर्रापल्ली जो कि, PLGA Batallion No 01 के मिलिट्री कंपनी एवं PLGA Military Platoon No 31 का सदस्य था।

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 20 लाख के इनामी दो नक्सली दंपत्तियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पकडे गए नक्सलियों छोटू मंडावी ग्राम एर्रापल्ली जो कि, PLGA Batallion No 01 के मिलिट्री कंपनी एवं PLGA Military Platoon No 31 का सदस्य था। वह ग्राम एर्रापल्ली से लेकर मिनपा, गलगम एवं एलमागुण्डा सहित कई बड़ी नक्सल घटनाओं में सम्मिलित रहा है। साथ में उसकी पत्नी जो कि, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टेक्निकल टीम की सदस्या श्रीमती लखमे कुंजाम पति छोटू मण्डावी उम्र लगभग 18 वर्ष । इसके साथ में उसका भाई जो कि, मिलिट्री प्लाटून नम्बर 31 का आत्मसमर्पित नक्सली कोसा उर्फ मासा मंडावी जो कि, ग्राम रानीबोदली से लेकर नुकनपाल, टहकावाड़ा, इंजरम, किरन्दुल, मैलावाड़ा सहित कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। उसकी पत्नी जो कि, श्रीमती आयते मिड़ियामी पति कोसा उर्फ मासा माड़वी उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

 

कई बड़ी वारदातों में रहे शामिल

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि, हमारे द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और सरकार की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे, लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर इन्होने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने कहा की इस अभियान के तहत हम दो परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने में कामयाब रहे हैं। समर्पित नक्सली दंपत्तियों ने बहुत सी नक्सली घटनाओ को अंजाम दिया था। जिसमे कई पुलिसकर्मी मारे गए हैं। लेकिन हमारे अभियान से प्रभावित होकर आज इन्होने आत्मसमर्पण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *