बिलासपुर जिले के आठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, महामहिम राष्ट्रपति महोदया के आगमन के दौरान उत्कृष्ट व्यवस्था बनाने हेतु आरआई भूपेन्द्र गुप्ता और अलका एवेन्यू के 13 लाख चोरी में बरामदगी व डबल मर्डर में धरपकड़ करने वाले पुलिसकर्मियों सहित कुल आठ को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया.

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार दिया जाता है। इस कड़ी में माह अगस्त 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा। पिछले माह पांच पुलिसकर्मियों को गैरहाजिरी व कार्य में लापरवाही बरतने पर विभागीय जांच शुरू कर चार्जशीट जारी किया गया है।

 

इस अवसर पर एएसपी राजेंद्र जायसवाल, डीएसपी राजेश श्रीवास्तव एवम् कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *