Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, बिलासपुर श्री संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘चोरी/नकबजनी‘‘ पर अंकुश लगाने के आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी.
04.10.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि भवान नगर निवासी निशांत नायडु उर्फ बाबू अन्ना नीला काला रंग के बिना नम्बर प्लेट होरी एचएफ डिलक्स मोसा मे घूम कर मोसा को ब्रिकी हेतु ग्राहक तलाश रहा सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम गठित कर भवानी नगर सिरगिट्टी के पास निशांत नायडु को घेराबंदी कर मोसा सहित पकडा मोसा रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दे सका।
आरोपी – निशांत नायडु उर्फ बाबू अन्ना पिता स्व. सुशील नायडु उम्र 24 वर्ष निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
जप्त मो.सा.
1. नीला काला रंग का मो.सा. बिना नम्बर हीरो एच.एफ. डिलक्स, इंजन नम्बर HA11EGD9E38582 चेचिस नम्बर MBLHA11EUD9E22519 (अप.क्र. 201/2023)
2. होण्डा ड्रीम नियो मो.सा. क्रमांक सीजी10एस 0730, इंजन नम्बर JC62ET1033446 चेचिस नम्बर ME4JC623AET033366 (अप.क्र. 623/2023)
3. लाल काला रंग का मो.सा. हीरो एचएफ डिलक्स इंजन नम्बर MBLHA11AT9J45859 चेचिस नम्बर HA11EJF9J49837 (इस्त.क्र. 13/2023)
4. लाल काला रंग का मो.सा. एक्टीवा, इंजन नम्बर ME4JF505CG8054323 चेचिस नम्बर JF50E83054398 (इस्त.क्र. 13/2023)