तखतपुर क्षेत्र के गाँवो में चल रहा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता अभियान – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, एक और जहां चिकित्सा महंगे व्यवसाय के रूप में देखी जाती है, वहीं दूसरी ओर डॉ प्रमोद तिवारी और उनके पुत्र डॉक्टर निलय तिवारी तखतपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में निशुल्क चिकित्सा सेवा एवं जागरूकता अभियान चलाकर सेवा भाव की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं ।

इन शिविरों में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ,खून जांच ,आई चेक, बीपी, शुगर एवं सामान्य बीमारियों का परीक्षण निशुल्क किया जाता है, इसके साथ ही वर्तमान समय में क्षेत्र में फैले कंजेक्टिवाइटिस(आई फ्लू )एवं उल्टी दस्त (डायरिया) जैसी बीमारियों संबंधित जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र के लोगों को ऐसी बीमारियों से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।

जिससे क्षेत्र के निर्धन जनसंख्या को बहुत अधिक फायदा हो रहा है| शिविर में जांच कराने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर तिवारी एवं उनके पुत्र पुराने समय से क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं ,गनियारी स्थित उनके क्लीनिक में भी अत्यंत ही न्यूनतम शुल्क पर पहले से ही इलाज किए जाते रहे है और अब वे गांव-गांव जाकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता अभियान के माध्यम से क्षेत्र के निर्धन जनों की सेवा कर रहे हैं।

इसपर डॉक्टर निलय तिवारी ने कहा कि वह सर्वे भवंतु सुखिनः के विचार से प्रेरित है तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने आयुष्मान भारत एवं स्वस्थ भारत जैसे संकल्प की पुष्टि में अपना छोटा सा भूमिका अदा कर रहे हैं ।

डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम लोग कोविड़ महामारी के दौरान भी लगातार इस क्षेत्र में अपनी सेवा देते रहे हैं इस दौरान हमने पाया कि क्षेत्र की निर्धन आबादी उपयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर पाने में असमर्थ है ऐसी परिस्थितियों में कोविड़ महामारी के दौरान से ही हमारे द्वारा यह निरंतर प्रयास है ,कि हम निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।

डॉक्टर प्रमोद एवं डॉ निलय तिवारी अभी तक ग्राम गोकुलपुर,भौवाकापा, टांडा,घुकटु,गनियारी,उसलापुर स्थित अस्पताल में अपना शिविर लगा चुके हैं एवं भविष्य में इस स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को अधिकतम ग्रामो में लगाकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इसका लाभ दिलाने की रूपरेखा तैयार कर रहे है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *