जुलाई पहले सप्ताह से सरकंडा क्षेत्र में 24 घन्टे बहने लगेगा अमृत रूपी पानी….Bilaspur Express न्यूज

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज, बिलासपुर। अमृत मिशन योजना के तहत अब खूंटाघाट डेम का पानी जल्द ही 24 घन्टे घरों में आना चालू हो जाएगा। मालूम हो कि बिरकोना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सरकंडा क्षेत्र के सभी 6 पानी टंकियों को पाइपलाइन के माध्यम से जोर दिया गया। जिसका टेस्टिंग का दौर चल रहा है। जो पूरी तरह सफल होते जा रहा है।

ऐसे में निगम प्रबंधन ने योजना की शुरूआत सरकंडा क्षेत्र से करने का निर्णय ले लिया है। इसके तहत जुलाई पहले सप्ताह में इस योजना के उदघाटन की योजना बना ली गई है। इसके तहत पहले चरण में सरकंडा क्षेत्र के 9 हजार घरों में योजना के तहत 24 घन्टे अमृत रूपी पानी आने लगेगा। इसके बाद लोगों को समय समय पर पानी की समस्या से नहीं झूझना पड़ेगा।

 

जानकारी के मुताबिक जुलाई पहले सप्ताह में अशोक नगर स्तिथ मुख्य पानी टंकी और पटवारी प्रशिक्षण केंद परिसर स्तिथ पानी टंकी के दायरे में वाले लोगों के घरों में अमृत मिशन योजना के तहत पानी पहुचेगा। इसके एक दो दिन के भीतर सरकंडा क्षेत्र के अन्य चार पानी टंकी से भी सप्लाई चालू कर दिया जाएगा। इससे कुल 9 हजार घरों में 24 घन्टे पानी सप्लाई की सुविधा चालू हो जाएगी।

 

आने वाले दिनों में शहर के 37 हजार घर में

अमृत मिशन योजना की लागत राशि 301 करोड़ रुपए है। इसमें 26.67 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया गया है। शहर अंतर्गत 37000 नल कनेक्शन दिया गया है। योजना के पहले फेस में सरकंडा क्षेत्र योजना से लाभान्वित होगा। इसके बाद शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई चालू की जाएगी। आने वाले तीन से चार महीने के भीतर सभी घर में पानी पहुचने लगेगा।

ऐसा मिलेगा फायदा

निगम के सभी बोर बंद कर दिए जाएंगे।

शहर का वाटर लेवल बढेगा।

निगम को आने वाले बिजली बिल में कमी आएगी।

चोबीस घंटे पानी मिलेगा।

सौ प्रतिशत पानी फिल्टर होगा, जरा भी व्यर्थ पानी नहीं बहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *