Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, रायपुर,टीएस सिंहदेव ने मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, एप्पल ने मुझे यह संदेश भेजा है कि, आपका आई फ़ोन सर्विलांस पर डाल दिया गया है, यह एक गंभीर स्थिति है, संविधान में हर नागरिक को जो निजता का मौलिक अधिकार मिला हुआ उसका सीधा हनन है। यह प्रक्रियाओं को बिना पूरा किये जासूसी की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में अचानक भूचाल तब आ गया, जब एप्पल कंपनी द्वारा कांग्रेसी नेताओं को मेल आया कि, आपका फ़ोन सर्विलांस में डाल दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक मेल ट्वीटर पर शेयर कर किया। मेल में लिखा था कि, एप्पल को भरोसा है कि, आपको सरकार द्वारा सर्विलांस और हैक किया जा रहा है। एप्पल के मेल को शेयर कर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे निजता में सेंध बताया है.
ये सियासत है कि लानत है सियासत पे 'सदा'
ख़ुद हैं मुजरिम बने क़ानून बनाने वाले।Is this the most optimal way to spend the taxpayers' money? Snooping and spying on public representatives?
Unable to defeat the alliance of opposition parties in the political battlefield, the BJP… pic.twitter.com/ZoxMqCDCpa
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 31, 2023
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर पर मेल शेयर कर लिखा कि, ये सियासत है कि लानत है सियासत पे ‘सदा’… खुद हैं मुजरिम बने कानून बनाने वाले। टीएस सिंहदेव ने मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, एप्पल ने मुझे यह संदेश भेजा है कि, आपका आई फ़ोन सर्विलांस पर डा दिया गया है, यह एक गंभीर स्थिति है, संविधान में हर नागरिक को जो निजता का मौलिक अधिकार मिला हुआ उसका सीधा हनन है। यह प्रक्रियाओं को बिना पूरा किये जासूसी की जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, इससे केंद्र की सरकार किस मानसिकता से चल रही है यह सामने आ रहा है.
जिन विपक्षी नेताओं को टारगेट किया गया है उनमें मेरा भी नाम
कांग्रेस नेता राहुल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, पूरे विपक्ष के ही नाम हैं, मैं अभी राहुल जी का वीडियो देख रहा था। जिसमें उन्होंने जितने नाम लिए जैसे अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं का नाम लिया और मेरा भी नाम था, यह एक बहुत गंभीर स्थिति है। ऐन-केन प्रकरेण केंद्र मानसिक दबाव बनाना चाह रही है। यह सीधा संदेश है कि, फास्टेटवादी सोच और क्या कर सकती है, केंद्र की सोच बस सत्ता पर चिपके रहना है। कार्यवाही को लेकर उन्होंने कहा कि, यह मुद्दा कांग्रेस के शीर्ष से उठाया गया है इसलिए जो कार्यवाही की जाएगी वहीं से की जाएगी.