Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, नवरात्रि का पर्व देश के हर राज्य में मनाया जाता है लेकिन इस पर्व को लेकर जो रौनक और उल्लास छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में नजर आता है वो और कहीं नहीं दिखता। नौ दिन तक यहां गरबा नृत्य (Graba Dance) का खास आयोजन किया जाता है। इन खास दिनों में आप बिलासपुर को रोशनी से नहाते और बेहतरीन तरीके से सजा हुआ देख सकते हैं।
पूरे छत्तीसगढ़ के लोग बिलासपुर के नवरात्रि को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। यदि आप भी यहां कि यात्रा करना चाहते हैं, तो आइए हम आपको नवरात्रि के दौरान सबसे आकर्षणों के बारे में बताते हैं, जिनमें से मशहूर पंखिड़ा बिलासपुर है. जो की कुंदन पैलेस मे आयोजन किया जाता है. जिसे एक दुल्हन सी सजा कर नौ दिन के लिए गरबा का आयोजन किया जाता है. जिसमें मशहूर सितारे यहां के गरबा में शामिल होते हैं.
पंखिड़ा बिलासपुर में धर्मेश सर करेंगे जज
पंखिड़ा बिलासपुर द्वारा 16 अक्टूबर को आयोजित नृत्य उत्सव में धर्मेश येलांडे प्रतिभागियों का करेंगे चुनाव. अगर आप डांस प्लस जैसा माहौल लेना चाहते हैं तो आप पंखिड़ा बिलासपुर द्वारा आयोजित नृत्य उत्सव में भाग ले सकते हैं जिसमें आपको धर्मेश सर जज के रूप में मिलेंगे.
आपको बता दें कि धर्मेश येलांडे डी-सर के नाम से लोकप्रिय हैं ,यह एक भारतीय नर्तक, कोरियोग्राफर और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं।