टाइम स्क्वेयर होटल में जुए की महफिल उजड़ी, लाखों की नकदी जब्त – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़ ,तारबाहर पुलिस और एंटी क्राइम एंड क्रिमिनल यूनिट (ACCU) की संयुक्त कार्रवाई में शहर के एक प्रतिष्ठित होटल ‘टाइम स्क्वेयर’ के बंद कमरे में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से 52 पत्तियों की ताश और ₹5,16,000 नगद बरामद करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल टाइम स्क्वेयर के एक बंद कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर तत्काल कार्रवाई की गई।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार और ACCU प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर होटल में दबिश दी गई। टीम ने मौके से सभी आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा।

 

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. सतीश गुप्ता (52 वर्ष) – बंगाली पार्क, सरकंडा

2. श्रवण श्रीवास्तव (42 वर्ष) – गोलबाजार, कमल टॉकीज के पीछे

3. सुरेश कुमार (71 वर्ष) – 27 खोली, थाना सिविल लाइन

4. नरेश गुप्ता (52 वर्ष) – विनोबा नगर

5. अमित सिंह (45 वर्ष) – बिल्हा

6. शांतनु खंडेलवाल (47 वर्ष) – गोडपारा

 

इन सभी के खिलाफ थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 5 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, प्रआर 681 राहुल सिंह, देवमुन पुहुप सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।