Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जब ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) एवं थाना तोरवा की संयुक्त कार्यवाही में दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 284 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिलेभर में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए जगमल चौक, तोरवा क्षेत्र में एक संदिग्ध मारुति अर्टिगा कार (क्रमांक CG 04 OC 4577) को रोका गया। चालक द्वारा वाहन भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दो आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी:
1. गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू, उम्र 26 वर्ष, निवासी देवधरा, जिला मंडला (म.प्र.)
2. नयन कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी मेहता घनसौर, जिला सिवनी (म.प्र.)
जप्त सामग्री:
284 पैकेट गांजा (284 किलो ग्राम), ब्राउन टेप से पैक
एक सफेद रंग की मारुति अर्टिगा कार
2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं 1 आईफोन
कुल अनुमानित कीमत – ₹35 लाख
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से लाया गया था। थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25, धारा 20 (बी)(2)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की एंड-टु-एंड विवेचना के साथ-साथ फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन भी करेगी।