“हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत सार्वजनिक स्थान पर अव्यवस्था फैलाने पर 06 आरोपी गिरफ्तार” – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़ ,खड़गंवा (एमसीबी)। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद पुलिस ने सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाने वाले युवकों पर बड़ी कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8 बजे अटल चौक, खड़गंवा-बिलासपुर-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (क्रमांक CG 16 CQ 0865) को खड़ा कर संग्राम गुप्ता निवासी खड़गंवा ने अपने साथियों के साथ कार के बोनट पर केक रखकर आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने पटाखे फोड़े और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘सरगुजिहा टाइम्स’ व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया।

 

वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय सिंह ने तत्काल कार्रवाई की।

 

जांच में आरोपियों की पहचान

1. संग्राम गुप्ता

2. प्रकाश सिंह कुशवाहा

3. नियाज खान

4. सद्दाम अहमद

5. माखनलाल

6. राहुल विश्वकर्मा

सभी निवासी खड़गंवा के रूप में हुई।

 

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 223/25 के तहत धारा 288, 285, 190 बी.एन.एस. एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 117, 122 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।