अवैध रूप से नशीली दवा प्रतिबंधित कफ सिरफ की बिक्री करने वाले आरोपी चढे तोरवा पुलिस के हत्थे- Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं निजात अभियान के तहत् तोरवा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी आरोपियो के कब्जे से 145 नग कोप फ्री कफ सिरफ एवं 30 नग मेक्सकफ कफ सिरफ एवं घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार किया गया जप्त.

टीम को सूचना मिली कि एक महिला एवं तीन व्यक्ति शोभा विहार के पास सांस्कृतिक मंच एवं योगा केन्द्र के सामने अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर सूचनास्थल पहुंचकर घेराबंदी उक्त व्यक्तियो को पकड़ा गया .

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है.

 

आरोपी 1. श्रीमती स्नेहा गोयल पति राम गोयल उम्र 23 साल साकिन हेमूनगर शोभा विहार थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग.

2. पुष्पेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर उम्र 27 साल साकिन ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती छ.ग.

3. अमर जांगडे पिता संतोष जांगडे उम्र 24 साल साकिन जवे थाना नगरदा जिला सक्ती छ.ग.

4. देवा रजक पिता धरम लाल रजक उम्र 28 साल साकिन तोरवा दाउबाबा मंदिर के पास थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग.

धारा  21, 22 एनडीपीएस एक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *