Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, दिनांक 06.09.2023 को प्रार्थी कोमल देवांगन पिता राकेश देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी जुना बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.09.2023 के शाम को आरोपीयों के द्वारा मारपीट कर जुना बिलासपुर स्थित सेलुन दुकान को एवं एक मोटर सायकल को तोडफोड़ करने की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीयो का सकुनत में जाकर लगातार दबिस दिया गया जो आरोपी घटना से फरार हो गया था ।
यह भी पढ़े – बिलासपुर में खुलेआम गुंडागर्दी, सेलून संचालक के दुकान में दिन दहाड़े तोड़फोड़ देखिए वीडियो- Bilaspur Express न्यूज़
जिसका विडियो वायरल हुआ था जो मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्रीमती पुजा कुमार के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहु के नेतृत्व में तत्काल दिनांक 08.09.2023 को आरोपी का पता तलाश किया जो उक्त प्रकरण मे चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो अपराध घटित करना व जुना बिलासपुर स्थित साई कृपा हेयर पाईंट को तोडफोड कर मारपीट करना स्वीकार किया चारो आरोपीयो का प्रगति पत्र प्राप्त किया गया जो नाबालिक होना पाया गया बाद नाबालिको अपचारी बालकों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम कुमार साहु प्र०आर० निर्मल सिंह ठाकुर आर० गोकुल जागडे, नुरूल कादिर, प्रेम कुमार सुर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।