Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़,अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश का विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने पेण्ड्रा में भव्य शोभायात्रा निकाला । हमारा ग्राम-अयोध्या धाम के उद्देश्य के साथ सभी मंडलों में अक्षत कलश वितरित किया गया.
नगर के 9 मंडलों में अक्षत कलश का वितरण आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नेताओं और राम भक्तों ने भाग लिया। इस साल के लिए हर घर में अयोध्या से आए अक्षत का वितरण 15 जनवरी तक चलेगा, और 22 जनवरी को समृद्धि के साथ श्रीरामजी का स्वागत करने का आयोजन होगा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव मरपच्ची, स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया और अन्य स्थानीय नेता इस समर्थन में शामिल थे।