मुख्यमंत्री ने की घोषणा; बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी समेत 9 विधायक लेंगे शपथ…Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को होगा। इसके लिए राजभवन में शपथ समारोह कराने की तैयारी है। इस दौरान कुल नौ मंत्री शपथ लेंगे। बृजमोहन अग्रवाल, लखनलाल देवांगन, राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, केदार कश्यप और लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री पद की शपथ लेंगे।

 

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार 22 दिसंबर को होगा। साय मंत्रिमंडल में कौन-कौन विधायक शामिल होंगे इस बात पर मुहर लग चुकी है। दिल्ली के नेताओं से नाम फाइनल होने के बाद राजभवन प्रपोजल भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की। मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में शुक्रवार सुबह 11.45 बजे होगा। स्टेट गैरेज के अधिकारियों को भी गाड़ी तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका है। स्टेट गैरेज के जिम्मेदारों का कहना है, कि उनकी तरफ से 11 गाड़ियां तैयार करवाई जा रही हैं। इन गाड़ियों को निर्देश मिलने के बाद पुलिस लाइन भेज दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *