हिरीं पुलिस की तेज़ कार्रवाई, हत्या के मामले में दोनों आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़ थाना हिरीं क्षेत्र में दिनांक 19 जून 2025 को एक गंभीर हत्या की वारदात सामने आई, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों कोहिरीं गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

 

घटना की जानकारी प्रार्थीया द्वारा दर्ज कराई गई मौखिक रिपोर्ट के आधार पर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, शाम 6:40 बजे के आसपास रामलाल बघेल मंदिर के पास गाली-गलौज कर रहा था। जब प्रार्थीया का पति रामशंकर निषाद ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो रामलाल बघेल अपने भाई जीवन बघेल के साथ प्रार्थीया के घर आंगन में घुस आया। दोनों ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए रामशंकर निषाद पर जानलेवा हमला कर दिया।

 

परिवार के अन्य सदस्य—प्रार्थीया, उसकी बेटी और ससुर प्यारे लाल निषाद—बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। हमले में प्रार्थीया के ससुर प्यारे लाल निषाद गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़े। परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

हिरीं पुलिस ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 167/2025 के तहत धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल किया और घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी जब्त कर लिए गए हैं।

 

आरोपीगण:

1. रामलाल बघेल पिता बिरझू राम बघेल, उम्र 31 वर्ष

2. जीवन बघेल पिता बिरझू राम बघेल, उम्र 22 वर्ष
(साकिनान अटर्स)