कोटा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़ ,कोटा (बिलासपुर)। चेतना अभियान के तहत अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कोटा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

सागौन लकड़ी की तस्करी के दौरान वन विभाग की टीम से की थी मारपीट, दी थी जान से मारने की धमकी

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 जून 2025 को वन विभाग की टीम द्वारा ग्राम सेमरिया में सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी की सूचना पर छापामारी की गई थी। इस दौरान आरोपियों ने वन विभाग के अधिकारियों से गाली-गलौच की, मारपीट की और शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी।

 

इस संबंध में प्रार्थी विवेक देवांगन, परिक्षेत्र अधिकारी कोटा द्वारा थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी की गई।

 

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

 

1. दिनेश ध्रुव, पिता अंधियार सिंह ध्रुव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरिया, थाना कोटा

2. नील कुमार घृतलहरे, पिता मोहित राम, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बांधा, थाना तखतपुर

 

इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 121(1), 132, 221, 296, 351(2), 324(4), 191(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, और आरक्षक 1056 भोप साहू की विशेष भूमिका रही।

 

कोटा पुलिस द्वारा की गई इस तत्पर कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनसामान्य में सकारात्मक संदेश गया है.