Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, थाना मस्तुरी पुलिस की अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा को कार से परिवहन करते चार आरोपी गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला भी शामिल सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले है.
पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे पुलिस (ग्रामीण ) श्रीमति अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय(मुख्यालय) श्री उदयन बेहार के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था निर्देश के तारतम्य में दिनांक 05.11.23 के 15.10 बजे थाना मस्तुरी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई.
एक सफेद रंग का ट्राइबर कार क्रमांक एमपी 20 जेड बी 2074 में दो पुरुष एवं दो महिला सवार होकर भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ (गांजा) कार में भर कर रायगढ़ की ओर से बिलासपुर की ओर एन एच 49 से जा रहे है.
उक्त कार की डिक्की की तलाशी लेने पर सेलो टेप से पैक किया हुआ 21 नग बड़ा पैकेट एवं 15 नग छोटा पैकेट मिला जिसमे से गांजा की खुश्बू आने पर मौके पर ही गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार कर विधिवत जप्त किया गया.
आरोपी– 01.अरविन्द साहू पिता बालाराम साहू, उम्र 28 वर्ष निवासी चमनी बरेला थाना बरेला जिला जबलपुर (मप्र)
02.राहुल झारिया पिता पहलाद झारिया उम्र 24 वर्ष निवासी उमरिया थाना रोपरा जिला जबलपुर
03.श्रीमती कमला बाई पति र बसुरी गोड उम्र 50 वर्ष निवासी शासन थाना पाटन जिला जबलपुर
04.श्रीमती रश्मि पाल पति राजेश पाल उम्र 40 वर्ष निवासी साशन थाना पाटन जिला जबलपुर (म.प्र)
धारा: 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट