Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा छेडछाड करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार। आरोपी के विरूद्व थाना सिविल लाईन में दर्ज है कई अन्य आपराधिक मामले।
प्रार्थिया द्वारा दिनांक 23.08.2023 के लगभग 10ः05 बजे रात्रि को टैगोर चैक मेडिकल शॉप से उनके स्टाफ के साथ बाईक में घर जाने के लिये निकली थी। जिन्हे उनके स्टाफ द्वारा उषा मेमोरियल के पास उतार दिये जो पैदल घर की ओर लगभग 10ः30 बजे रात्रि जा रही थी चांदनी चौक से पहले शिव मंदिर के पास पहुंची थी तभी चांदनी चैक के पास रहने वाले गोलू दुबे उर्फ पण्डा अपनी सफेद रंग की स्कूटी दो पहिया गाड़ी से पास से गुजरा जो प्रार्थीया को देखकर गाडी मोडकर वापस आया
उसका रास्ता रोककर छेडखानी कर छूने का प्रयास कर रहा है किसी को भेजिये तब उनके बोलने से रवि छाबडा अपनी बाईक से वहां पहुंचे और प्रार्थीया को बोले की तुम पर जाओ मैं इसे देखता हूँ तब गोलू और उत्तेजित होकर मा बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर रवि को हाथ मुक्का से मारपीट किया जो देखकर प्रार्थीया बहुत घबरा गयी और भागते हुवे अपने घर की ओर गयी मेनगेट से घुसकर घर अंदर का दरवाजा बंद कर दी।
प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त आरोपी के विरूद्व थाना सिविल लाईन में पूर्व में भी विभिन्न प्रकार के 06 अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिनमें आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अभियोजित किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप आर्य, उपनिरीक्षक दया जैसवानी, के साथ पेट्रोलिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी:- भूपेन्द्र दुबे उर्फ गोलू दुबे उर्फ पण्डा पिता रामकुमार दुबे उम्र 27 वर्ष .
निवासी:- चांदनी चैक कुटुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक:- 790/2023
धारा:- 456, 354, 354(घ), 294, 323, 506 भादवि