बिलासपुर मे अवैध फटाखों का भंडारण, आरोपी गिरफ्तार – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, सिविल लाइन पुलिस द्वारा एसीसीयू टीम के साथ पकड़ा अवैध फटाखों का जखीरा कार्टूनो में रखे गए विभिन्न प्रकार के फटाखे कीमती लगभग 79184 रुपए को किया गया जप्त अवैध रूप से फटाखा बिक्री करने हेतु किया जा रहा था भंडारण.

02/10/2023 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना को हमराह आरक्षक 534, 413 के टाउन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पता साजी पर रवाना किया गया था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सिंधी कालोनी गोदू चौक के पास मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से फटाखा बिक्री हेतु भण्डारण करके रखा है।

 

उक्त सूचना को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा कार्यवाही के दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री राजेन्द्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिविल लाइन श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन पर मौका गवाह एवं हमराह स्टाफ के साथ सिंधी कालोनी गोदू चौक के पास पहुंचा एक व्यक्ति जो कि मकान के बाहर खड़ा था जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमीत सलूजा पिता त्रिलोचन सलूजा उम्र 31 वर्ष साकिन इंदू चौक जरहाभांठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर का रहने वाला बताया तथा मकान के अंदर कार्टूनो में अवैध रूप से फटाका रखना स्वीकार किया उक्त फटाका रखने के संबंध में पूछताछ करने पर सुखमीत सलूजा द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया

आरोपी के कब्जे से

01. कार्टुन में रखा 04 पैकेट स्काई शाट (100 शाट वाला) कीमती 6322/00 रू० लाईमा कंपनी,

02. कार्टुन में रखा 16 पैकेट स्काई शाट (12 शाट वाला) कीमती 4940/00 रू० ऐजे कंपनी,

03 कार्टुन में रखा 30 पैकेट स्काई शाट ( 15 शाट वाला) कीमती 6450/00 रू० गजा कंपनी,

04. कार्टुन में रखा 15 पैकेट स्काई शाट ( 15 (शा वाला) कीमती 3370/00 रू0 मदर कंपनी,

05. कार्टुन में रखा 15 पैकेट स्काई शाट ( 25 शाट वाला) कीमती 6532 / 00 रू0 मदर कंपनी,

06. कार्टुन में 15 पैकेट स्काई शाट (25 शाट वाला) कीमती 5910/00 रू० गंजा कंपनी रखा,

07. कार्टुन में रखा 104 पैकेट स्काई शाट ( 80 शाट वाला) कीमती 5512 / 00रू0 लाईमा कंपनी,

08. कार्टुन में रखा किंग आफ किंग 04 पैकेट स्काई शाट ( 80 शाट वाला) कीमती 5512/00 रू० लाईमा कंपनी,

09. कार्टुन में रखा 36 पैकेट स्काई शाट (pipe big ) कीमती 7646/00 रू0 मदर कंपनी,

10. कार्टुन में रखा 40 पैकेट स्काई शाट (singal pipe 2.5 इंच वाला) कीमती 5546/00 रू० मंदर कंपनी.

11 कार्टुन में रखा 30 पैकेट स्काई शाट (singal pipe 03 इंच वाला) कीमती 6009/00 रू० मदर कंपनी

12 कार्टुन में रखा 20 पैकेट स्काई शाट ( singal pipe 04 इंच वाला) कीमती 5435/00 रू0 मदर कंपनी जुमला कीमती 79184/00 रूपया वजह सबुत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का उक्त कृत्य विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9(बी)(2) के तहत दंडनीय पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *