कोटा पुलिस की तत्परता से नाबालिग बालिका सकुशल बरामद, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार – Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़ ,बिलासपुर, कोटा, थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका के अपहरण और शारीरिक शोषण के मामले में कोटा पुलिस ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान:

नाम: सुमित साहू

उम्र: 20 वर्ष

निवासी: वार्ड क्रमांक 09, डोंगरीपारा, करगी रोड, थाना कोटा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

 घटना का विवरण

प्रार्थिया ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई।

 

साइबर टीम एवं कोटा पुलिस के समन्वय से सूचना मिली कि बालिका राजस्थान में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने राजस्थान जाकर बालिका को सकुशल बरामद किया।

 

 कानूनी कार्रवाई

आरोपी सुमित साहू को हिरासत में लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 64 बी.एन.एस. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

कार्रवाई में रही टीम की विशेष भूमिका

निरीक्षक तोपसिंह नवरंग

प्रधान आरक्षक पंकज राय (क्रमांक 986)

आरक्षक महादेव कुजूर (क्रमांक 1216)

आरक्षक नंद कुमार यादव (क्रमांक 1256)