Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, खैरागढ़। जिले के छुईखदान पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि, 21 वर्षीय पीड़िता ने छुईखदान पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वो अपने ससुराल में थी, तब आरोपी भूपेश वर्मा ने घर के अंदर घुसकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी.
वहीं पूरे मामले की लिखित शिकायत पीड़िता ने छुईखदान थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी भूपेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.