चंद घंटों में हत्या के आरोपी चढ़े कोनी पुलिस के हत्थे।

Share this News..

बिलासपुर जिले के थाना कोनी में एक हत्या का मामला सामने आया है। दिनांक 22/06/2023 को सुबह 06:30 बजे, प्रार्थी रामायण यादव ने थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके बयान के अनुसार, घटना 21/06/2023 की रात्रि में उनके किराये के मकान में हुई। रामायण यादव और उनके साथी सागर पाली, सूरज टण्डन और मृतक गोवर्धन पाली सो रहे थे। उस समय अचानक अजय केंवट, विजय केंवट, दिनेश केवट, शेखर केवट, मुकेश केवट और राजु केवट ने आकर उनसे जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए और उन्हें लाठी डण्डा और हाथ-मुक्का से मारकर हत्या कर दी। इस मामले में थाना कोनी में मर्ग क्रमांक 54 / 2023 और अपराध क्रमांक 310/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों को मामले के बारे में जानकारी दी गई है और उन्होंने आरोपीगण की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद, थाना प्रभारी कोनी प्रसाद सिन्हा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *