Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, शहर में हो रही मोटरसायकल चोरी पर अंकुश लगाने तोरवा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान आरोपियों के कब्जे से 12 नग मोटरसायकल किया गया जप्त प्रकरण में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित 06 आरोपी गिरफतार.
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में हो रही मोटरसायकल चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड़ करने निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. ( कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के हमराह में तोरवा पुलिस द्वारा मोटरसायकल चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि शंकर नगर ओवर ब्रिज के नीचे विधि से संघर्षरत बालक चोरी का मोटरसायकल रखा है कि उक्त सूचना पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर चोरी की मोटरसायकल रखना स्वीकार करते हुये 12 नग मोटरसायकल जप्त किये.
आरोपी 1. राहुल ठाकुर पिता अजय ठाकुर उम्र 20 साल साकिन हेमूनगर थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग.
2. मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद अजीम उम्र 22 साल साकिन गणेशनगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग.
3. निखिल यादव उर्फ सूरज पिता गणेश यादव उम्र 25 साल साकिन पम्प हाउस तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग.
4. निसार अलीर पिता स्व. युसूफ अली उम्र 27 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग.
5. मुकुल यादव उर्फ अक्कू पिता राजेश यादव उम्र 23 साल साकिन पम्प हाउस तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग.
6. विधि से संघर्षरत बालक