Share this News..
Bilaspur Express न्यूज़, पाकिस्तान व बंगलादेश के मध्य एशिया कप वनडे मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाला शातिर सटोरिया बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में।खाईवाल सागर चेतवानी गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से 16 नग मोबाइल, 1 नग डैल कंपनी का लैपटॉप, 1 नग सैमसंग टी.वी. 1 नग लाइन पेटी. 2450 नकदी रकम, 1 नग सोनी कंपनी का रिकॉर्डर । नग कैलकुलेटर जुमला किमती 84050 रु • 01 करोड़ रूपये से अधिक की राशि के सट्टा लेन देन के दस्तावेज बरामद।
बिलासपुर एवं आस-पास एशिया कप व अन्य क्रिकेट मैच पर खाईवालो द्वारा रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त हो रही थी सूचना को गम्भीरता से लेते हुये श्रीमन पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सुश्री पुजा कुमार (भा.पु.से.) को मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये थे।
वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सरकण्डा एवं ए.सी.सी.यू. प्रभारी उप निरीक्षक श्री कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर सट्टा खिलाने वालो की तलाश की जा रही थी इसी क्रम में राजकिशोर नगर सरकण्डा में सागर चेतवानी द्वारा खिलाड़ियो को लाईन जोडकर सट्टा खिलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई जो दिनॉक 06.09.23 को पाकिस्तान व बंगलादेश के मध्य एशिया कप वनडे मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश देकर घटना स्थल राजकिशोर नगर सरकण्डा से सट्टा खिलाते पकड़ा गया
ए.सी.सी.यू. टीम बिलासपुर व सरकण्डा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही