एक बार फिर पानी के लिए तरसे छात्रो ने लगाई गुहार, देखे वीडियो- Bilaspur Express न्यूज़

Share this News..

Bilaspur Express न्यूज़, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के द्वारिका प्रसाद चौबे छात्रावास में विगत कई दिनों से पानी की समस्या बौखलाए छात्र विश्वविद्यालय परिसर में धारणा प्रदर्शन में बैठ गए ।

 

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय हमेसा खबर में रहती है इस बार छात्रों ने पानी की समस्याओं के लिए लगातार प्रदर्शन करने में आतुर हो गए है विश्वविद्यालय आखिर समस्याओं का समाधान क्यों नही कर पा रही ।

छात्रावास के एक छात्र गुलशन रात्रे ने बताया की विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी सारी हदें पार कर चुकी है, छात्र समस्याओं से जूझ रहे है पढ़ने के बजाए पानी की जरूरत पूरी करने में लगे हैं कोई संबंधित अधिकारी जायजा लेने नही आते छात्र जानवर की जिंदगी जी रहे है इन्हे सिर्फ छुट्टी के लिए काम करते देखा जाता है ।गौरतलब है की छात्रावाश के छात्रों में इससे पूर्व आधी रात को बच्चे रोड में पानी की मांग के लिए धरना में बैठ गए थे उसके बाद भी प्रशासन सोया रहा । छात्रों ने हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग करते हुए कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *